"Crazy for Kishore" के इस एपिसोड में #shaan लेकर आए हैं #kishorekumar की जिंदगी का एक अनमोल और मजेदार किस्सा, जिसे उनकी पत्नी #leenachandavarkar जी ने खुद साझा किया। जानिए कैसे किशोर दा ने लीना जी को शादी के लिए प्रपोज़ किया, और कैसे लीना जी ने एक अनोखे अंदाज में उनका प्रपोजल स्वीकार किया। इस एपिसोड में आपको पता चलेगा कि प्यार में थोड़ा पागलपन कितना जरूरी है! साथ ही जानिए कैसे किशोर कुमार ने लता मंगेशकर की गैरमौजूदगी में खुद ही मेल और फीमेल दोनों पार्ट्स गाए। इस शानदार और मजेदार किस्से के लिए देखिए "Crazy for Kishore"!