Crazy For Kishore

Producer से बचकर भागे Kishore Da | Crazy For Kishore

Episode Summary

नमस्कार, इस 'Crazy For Kishore' के रोमांचक एपिसोड में, #shaan हमें #kishorekumar और एक जिद्दी प्रोड्यूसर के बीच हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताते हैं। जब किशोर कुमार #bappilahiri के साथ रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तब एक प्रोड्यूसर उनसे मिलने के लिए पीछे पड़ा हुआ था। लेकिन किशोर कुमार ने कैसे उस प्रोड्यूसर से बचने का प्लान बनाया? इस एपिसोड में जानें उनकी होशियारी और हंसी से भरपूर इस घटना की पूरी कहानी! किशोर कुमार की चतुराई की कहानी सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जानिए कैसे उन्होंने अपने अलग अंदाज़ में उस प्रोड्यूसर से पीछा छुड़ाया। क्या वो प्रोड्यूसर आखिरकार किशोर कुमार से मिल पाया? शान की आवाज़ में इस दिलचस्प किस्से को सुनना न भूलें!